पंकज बांसल (मंडी गोबिंदगढ़) : भगवान परशुराम मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी बहुत धूमधाम से मानने जा रहा है इस दिन पूरे मंदिर में रंग बिरंगी लाइटो और फ़ूलों से सजाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रधान देवी दयाल पराशर की अध्यक्षता एक विशेष मीटिंग की गई जिसमें जन्माष्टमी पर बहुत सुंदर सुंदर झाकियां बनाए जा रही है और साथ मैं भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित रास लीला का आयोजन किया जा रहा है जोकि बहुत खूबसूरत ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित मनमोहक झांकियां देखने योग्य होगी और रास लीला में उनके जीवन से जुड़ी कई घटनाओं को दिखाया गया जाएगा रात 12 बजते ही हर तरफ जय कन्हैया लाल की गूंज के साथ घंटे-घड़ियाल बजाकर नंद के घर आनंद भयो की खुशियां मनाई जाएगी प्रधान देवी दयाल पराशर ने बताया परशुराम मंदिर में सभी झाकियां और रास लीला की जिम्मेवारी श्री राम कला मंच रजि 1349 को दे दी गई है जिसके चेयरमैन पवन शर्मा और प्रधान विनोद शर्मा है कृष्ण जन्माष्टमी का सारा प्रोग्राम इनके देखरेख में होगा चेयरमैन पवन शर्मा ने श्री राम कला मंच के बाकी मेंबरो की अलग अलग ड्यूटी लगाई है जिसमें राजीव शारदा, शिव शर्मा , अनिल झा , कमलनेत्र , शिवम शर्मा जोकि अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभायेंगे जेसे हर त्योहार की रंगोली के बिना सजावट अधूरी-सी लगती है वसे ही जन्माष्टमी पर मंदिर परिसर में खूबसूरत रंगोली भी बनाई जाएगी।