अखंड समाचार , जालंधर ( करन सेठी ) : इस वर्ष 9 सितम्बर दिन शुक्रवार को आनन्द चौदस है। उत्तरी भारत में पंजाब के जालंधर शहर में इस दिन श्री सिद्ध बाबा सोडल जी का वार्षिक मेला पूर्ण श्रद्धा, धार्मिकता और हर्षो उल्लास से मनाया जाता है। इस शुभ दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु मन्दिर में बाबा जी से अपनी मन्नतें मांगने और पूरी होने पर बाबा जी का आशिर्वाद लेने और आभार (धन्यवाद) करने ढोल-नगाड़ों,बैंड और बाजो के साथ आते हैं।
यह मेला एक समय पर तीन दिन चलता था किन्तु अब गत वर्षों से एक सप्ताह का बन चुका है। किन्तु मेले वाले दिन का विशेष महत्व है। इस लिए श्री सिद्ध बाबा सोडल सुधार सभा (रज़ि.) मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस, नगर-निगम,सरकारी चिकिसता इति का प्रबन्ध-एवं सरकारी तन्त्र के साथ पूर्ण प्रसाशन के सहयोग से सभी प्रबन्धों को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण करती है। सभा जल-पान,भोजन, धूप-गर्मी के बचाव के साथ-साथ हर प्रकार की सुविधा जो मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को होनी चाहिए उसका प्रबंध करती है। कई वर्षों से मेले वाले दिन जिला जालन्धर में माननिय जिलाधीश महोदय द्वारा सरकारी तथा सभी गैर सरकारी तथा सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व कालेजों में छुट्टी करते आ रहे हैं। इस बार भी श्री सिद्ध बाबा सोडल सुधार सभा (रजि:) उनसे अनुरोध करती है कि इस बार भी मेले के अवसर पर 9 सितम्बर को पूर्ण रूप से छुट्टी की घोषणा की जाए।
वीरेन्द्र मल्होत्रा, के वी शर्मा, दविंदर बिल्ला, विकास चड्डा, अतुल चड्डा, विशाल चड्डा एवम विजय महेंद्रु,,( महा सचिव सुधार सभा ),अज्ञापाल चड्डा ( प्रधान सुधार सभा ), पंकज चड्डा लवली ( प्रधान चड्डा बिरादरी ), संजुक्त बैठक सुधार सभा एवम चड्डा बिरादरी की हुई। जिसमे बाबा जी के मेले वाले दिन जालंधर के जिलादीश जसप्रीत सिंह से जिला जालंधर में छुट्टी की मांग की गई है।