अखंड समाचार,झारखंड (ब्यूरो) : झारखंड में सियासी संकट खेल जारी है। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने आज 4 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसके बाद वह इस्तीफा देंगे। सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद हेमंत एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
दरअसल, चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन के खिलाफ लाभ पद के मामले में राज्यपाल को सिफारिश भेजी थी। इस सिफारिश में सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की अपील की गई थी। हालांकि, अभी तक राज्यपाल रमेश बैस ने इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है।
विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं हेमंत सोरेन ; दोबारा सरकार बनाने की करेंगे पेशकश