अखंड समाचार, लुधियाना ( ब्यूरो ) : ट्रांसपोर्टेशन घोटाले में फंसे भारत भूषण आशू ने कोर्ट का रुख किया है और अपनी जमानत याचिका दाखिल की है जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने विजिलेंस विभाग को निर्देश दिए कि 7 सितंबर तक इस घोटाला मामले संबंधी पूरी रिपोर्ट सौंपी जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आशू ने अपनी याचिका में राजनीतिक बदलाखोरी तहत गिरफ्तार किए जाने के आरोप लगाए हैं।
विजीलैंस टीम द्वारा अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल में भेज दिया गया।
सूत्रों अनुसार भारत भूषण आशू की जेल में पहली रात काफी मुश्किल से निकली है। उन्होंने इस दौरान बेचेनी में ही पहली रात निकाली और खाना तक भी नहीं खाया। वह सोने के लिए लेट तो गया लेकिन सारी रात करवट लेता रहा। आपको बता दें कि सिद्धू और दलेर मेहंदी की बैरक के पीछे ही भारत भूषण आशू को रात के समय जोड़ा मिल की बैरक में रखा गया है। आशू से पहले पूर्व कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, सिंगर दलेर मेहंदी भी इसी जेल में ही बंद हैं।