अखंड समाचार, जालंधर ( गोपाल महेंद्रू ) : कांग्रेसी नेता एवम ऑल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट के पंजाब प्रधान श्री कंठ शर्मा की तरफ से हिंदू धर्म की भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले सरदार सिमरनजीत सिंह मान के द्वारा दिए गए हिंदू विरोधी बयानों को लेकर आज एक ज्ञापन जालंधर के एडीसी अमित सरीन को दिया गया। धर्म विरोधी नीतियों को लेकर आपसी विवाद करके शहर और राज्य का माहौल खराब करना चाहते है। जिसके चलते सिमरनजीत सिंह मान पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। इन कुछ लोगो के कारण आपसी भाईचारा खत्म हो रहा है। इस मौके पर ऑल इंडिया ब्राहमण फ्रंट के पंजाब प्रधान श्री कंठ शर्मा (जज) उनके साथ मनु शर्मा, भोला शर्मा, बिट्टू पंडित, पवन शर्मा, मेडम कविता और चंद्रमोहन मौजूद रहे।