आतंकवादी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को मारने की कोशिश, मामला दर्ज

 

अखंड समाचार, गुरदासपुर ( ब्यूरो ): थाना तिबड़ की पुलिस ने फरार हुए आतंकवादी को गिरफ्तार करने गए पुलिस टीम पर कार चढ़ा कर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने ऐसा करने वाले आरोप में उक्त हवालाती के माता-पिता और भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.एच.ओ. अमरीक सिंह थाना तिबड़ ने बताया कि जब उक्त व्यक्ति के घर पुलिस पार्टी के साथ छापेमारी की गई तो घर में जोबन मसीह, वीनस, महक, चाहत मौजूद थे।

उक्त लोगों से आशीष मसीह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी को अंदर जाने से रोक दिया और घर का दरवाजा बंद कर जबरन बाहर खड़ी कार में बैठ गए। इसी बीच जोबन मसीह ने कार स्टार्ट की और उसे भगाने लगा, जिसे ए. एस.आई. रछपाल सिंह ने आगे आकर उसे रोकने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति ने रछपाल सिंह को मारने की नीयत से उसके ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इस मौके पर दौड़कर उन्होंने अपनी जान बचाई। इस वजह से पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

Vinkmag ad

Read Previous

किसान और पुलिस हुए आमने-सामने, हुआ जबरदस्त हंगामा।

Read Next

श्री गणपति उत्सव कमेटी चौक मलका ने मनाया गणपति उत्सव ; पंजाब के मशहूर कपिल कोहली आर्ट ग्रुप ने भी हिस्सा लिया