अखंड समाचार,जालंधर (गोपाल महेंद्रू) : शहर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी कांग्रेसी पार्षद रोहन सहगल, पार्षद मिंटू जुनेजा ने अपने और भी साथियों सहित चडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। AAP के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह एवम प्रदेश सचिव राजविंदर कौर ने उन्हें पार्टी ज्वाइन करवाई। इस मौके पर विधायक शीतल अंगुराल एवम जालंधर लोकसभा इंचार्ज मंगल सिंह भी मौजूद थे। आपको बता दें कि डिप्टी मेयर बंटी काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे और मौजूदा विधायक परगट सिंह के करीबी रहे रोहन सहगल सहित तजिंदर बिट्टू के खासमखास पार्षद मिंटू जुनेजा ने भी नाराजगी के कारण कांग्रेस छोड़ AAP जवाई की।
जालंधर के डिप्टी मेयर सहित कई और पार्षद हुए आप में शामिल
- City Reporter
- September 5, 2022
- 29
- 1 minute read