अखंड समाचार, अमृतसर ( ब्यूरो ) : पंजाब का माहौल खराब करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इसके चलते पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। बीते दिनों तरनतारन के चर्च में हुई तोड़फोड़ और अमृतसर में निहंग सिंहों और डेरा समर्थकों के बीच हुए टकराव के बाद शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला के साथ-साथ बॉर्डर रेंज के IG मोनीष चावला और पुलिस कमिश्नर अरूण पाल सिंह द्वारा देर रात जिले के धार्मिक स्थलों का जायजा लिया गया। इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों में नाकाबंदी की गई। इस दौरान एडीजीपी ने कहा कि बॉर्डर से सटे होने के कारण पंजाब की शांति बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। पर राज्य में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है।