हिमाचल में डबल इंजन फेल; किसने कसा तंज; पढ़े

अखंड समाचार (ब्यूरो) : ऊना नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी महीनों के बीच 2500 करोड़ कर्ज लेने की कवायद पर कड़ा प्रहार किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है। डबल इंजन न पहाड़ चढ़ा, न पहाड़ के कर्ज को उतारने में मददगार बना। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन ही खराब हो चुका है, कंडम हो चुका है, इसको बदलना पड़ेगा। इसके लिए प्रदेश की जनता तैयार बैठी है। शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों व अदायगी का बहाना बनाकर 2500 करोड़ लेने का जो काम किया जा रहा है, मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार यह बताएं कि कर्मचारियों को आज दिन तक उनका ड्यू क्यों नहीं दिया गया? क्यों अभी भी कर्मचारी तरस रहे हैं? क्यों मांग कर रहे हैं? बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने हिमाचल के कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारा आरोप है कि एक राजनीतिक रैलियों पर खर्च करने के लिए, हेलिकाप्टर पर खर्च करने के लिए चुनावी महीने में केवल और केवल सरकारी खर्च पर राजनीतिक सत्ता का दुरुपयोग करने के लिए है। प्रदेश में कांग्रेस के तीन, भाजपा के दो मुख्यमंत्री रहे लेकिन किसी ने भी इस प्रकार से कर्जा लेकर एश नहीं की, प्रदेश के हितों को बेचने का काम नहीं किया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को जाते-जाते जयराम कर्ज के दलदल में फंसा रहे हैं। न फिजूलखर्ची रोकने के लिए, न ही भ्रष्टाचार रोकने के लिए और न ही माफिया को रोकने के लिए कोई कदम उठाया।

Vinkmag ad

Read Previous

50 करोड़ डॉलर की जायदाद छोड़ गई हैं महारानी एलिजाबेथ

Read Next

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन और पुलिस अधिकारी में तीखी तकरार।