अखंड समाचार, लुधियाना ( ब्यूरो ) : फैक्टरी से पैदल जा रही महिला से राह चलते व्यक्ति द्वारा चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
थाना मोती नगर के प्रभारी संजीव कपूर ने बताया कि 27 वर्षीय महिला जो फैक्टरी में काम करती है, ड्यूटी खत्म करके घर की ओर जा रही थी तो एक निजी स्कूल के पास एक व्यक्ति उसका पीछा करने लग गया। उसने उसे चाकू दिखाया और जान से मार देने की धमकी दी। इससे वह डर गई। आरोपी उसे अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर एक पार्क में ले गया।
शिकायतकर्त्ता महिला के अनुसार उसने शोर भी मचाया लेकिन उसकी आवाज किसी तक नहीं पहुंची। आरोपी उससे दुष्कर्म कर किसी को भी कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर फरार हो गया। उक्त महिला जब अपने घर पहुंची तो उसने आपबीती अपने पति को बताई जिस पर उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी दलजीत कुमार उर्फ गोल्डी वासी न्यू विश्वकर्मा कॉलोनी जमालपुर के विरुद्ध दुष्कर्म व मारपीट करने संबंधी मामला दर्ज किया गया है । पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।