अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : पी एम केयर्स फंड ट्रस्ट के नए ट्रस्टियों के नाम की बुधवार को घोषणा हुई, जिसमें रतन टाटा, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस केटी थॉमस, पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृहमंत्री अमित शाह को ट्रस्टी बनाया गया है। केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक 2020-21 के बीच पीएम केसर्य फंड के तहत कुल 7,031.99 करोड़ रुपए इकट्ठा हुए थे। वर्तमान में इस फंड का टोटल बैलेंस 10990.17 करोड़ रुपए है। गौर हो कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में पीएम केयर्स फंड की शुरुआत 28 मार्च, 2020 को की गई थी। इसमें दिए जाने वाली हर रकम आयकर से पूरी तरह मुक्त है।
पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी बने रतन टाटा
- Akhand Samachar
- September 22, 2022
- 12
- 1 minute read