अखंड समाचार, जालंधर ( गोपाल महेंद्रू ) : हिंदू नेता श्रीकंठ जज और उनकी सारी टीम द्वारा आज साईं सुरिंदर शाहजी ब्लड सेवा के साथ मिलकर ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दौरान लगभग 100 से अधिक ब्लड यूनिट इकट्ठा किए गए। जोकि ओहरी हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा इकट्ठा करके सौंप दिया गए ताकि यह जरूरतमंद परिवारों की मदद हो सके।
इस मौके पर श्रीकंठ जज ने लोगों से यही अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा समाज कल्याण का काम करें और ऐसे कामों में एक दूसरे का सहयोग दें ताकि किसी जरूरतमंद परिवार की सही समय पर सहायता हो सके। इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित MLA सेंट्रल रमन अरोड़ा भी आए और वहां पर बॉबी जोशी फगवाड़ा, नवजीत भारद्वाज मां बगलामुखी धाम, युवा नेता किंग हैरी, जस्सी तलहन, प्रितपाल नॉटी, प्रिंस कुंडल, हर प्रताप सिंह, दीपक शर्मा, मणि, साहिल, बिरला रवि नूरपुर, मनु शर्मा, कमल सिद्धू, प्रिंस सोंधी, कुणाल मलिक आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। जिन्होंने रक्तदान में अपना पूर्ण योगदान किया।