पीपीआर मार्किट में फायर ब्रिगेड जालंधर की टीम द्वारा एंटी फायर सिस्टम की इंस्पेक्शन की गई।

अखंड समाचार, जालंधर ( सौरव शर्मा ) : पीपीआर मार्किट एसोसिएशन और मैनेजमेंट की तरफ़ से आज जे एस क़हलों फायर ऑफिसर जालंधर और उनकी टीम के साथ एक मीटिंग रखी गई। और जिसमे एंटी फायर सिस्टम की इंस्पेक्शन की गई और पीपीआर मार्किट में किसी भी अनहोनी के ख़तरे को टालने के लिए पूरा साथ देने का आश्वाशन दिया गया और आने वाले दिनों में पीपीआर मार्केट के सभी रेस्टोरेंट और फूड ज्वाइंट्स की एक अहम वर्कशॉप बुलाकर फायर ब्रिगेड जालंधर की और से ट्रेनिंग दी जायेगी। ताकि ज़रूरत पड़ने पर काम आ सके।

 

इस मीटिंग में आज जे एस क़हलों फायर ऑफिसर जालंधर, जी एस राजा प्रेजीडेंट पीपीआर मार्केट एसोसिएशन रजिस्टर, राज कुमार कोआर्डिनेटर, परविंद्र सिंह एक्जिक्यूटिव, संदीप सोनी चेयरमैन और अन्य एक्जिक्यूटिव और कोर कमेटी मेंबर्स ने हिस्सा लिया और आगे की रणनीति तय की गई।

 

Vinkmag ad

Read Previous

पी.एम मोदी के खासम खास मनोरंजन कालिया को मिली बी.जे.पी में बड़ी जिम्मेदारी

Read Next

छत्तीसगढ़ में अब 76 फीसदी आरक्षण, विधानसभा में सर्वसम्मति से बिल पास- सीएम भूपेश बघेल ने कहा- मनाएं उत्सव