भूपेंद्र हुड्डा रखेंगे परिणाम पर नजर, बतौर ऑब्जर्वर हिमाचल पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री

अखंड समाचार, शिमला (ब्यूरो) :

कांग्रेस में नतीजों के बाद के समीकरणों को साधने में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। हुड्डा को कांग्रेस ने हिमाचल का ऑब्जर्वर बनाया है। हुड्डा हिमाचल पहुंच चुके हैं और परिणामों पर कड़ी नजर रखेंगे। दरअसल, कांग्रेस इस बार सरकार बनाने का कोई मौका हाथ से जाने देने के मूड में नहीं है। हुड्डा हिमाचल में विधानसभा का चुनाव जीतने वाले सभी नेताओं के साथ संपर्क साधेंगे। कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट बहुमत के आसपास रहती है तो भी कांग्रेस खरीद-फरोख्त के खौफ से विधायकों को हिमाचल से बाहर ले जा सकती है। स्थिति निर्दलीयों को साथ मिलाकर सरकार बनाने की बनती है, तो भी भूपेंद्र हुड्डा का किरदार खास रहेगा। इससे पूर्व कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्य ऑब्जर्वर बनाया था। ऐसे में यह तय है कि कांग्रेस के लिए नतीजे उम्मीद मुताबिक नहीं आए तो जीते हुए विधायकों को पार्टी छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है। फिलहाल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह और भूपेंद्र हुड्डा समेत प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम बड़े अधिकारी गुरुवार को शिमला में ही होंगे और यहीं से पूरे प्रदेश पर नजर रखेंगे।

कांग्रेस ने उतारी लीगल ऑब्जर्वर टीम

विधानसभा चुनाव के परिणाम में तमाम औपचारिकताओं को खुला रखते हुए कांग्रेस ने प्रदेश भर में लीगल ऑब्र्जवर की टीम बना दी है। इस टीम में सोलन जिला में 18, सिरमौर में 16, शिमला में 48, किन्नौर में पांच, चंबा में 10, कांगड़ा में 44, कुल्लू और लाहुल-स्पीति में 13, बिलासपुर में 19, हमीरपुर में 22, मंडी में 28 और ऊना में 23 लीगल आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। कांग्रेस के लीगल विभाग के प्रदेशाध्यक्ष आईएन मेहता ने बताया कि सभी आब्जर्वर प्रदेश में मतगणना को लेकर सामने आने वाली दिक्कतों को हल करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी आब्जर्वर हर राउंड के बाद की जानकारी अपने विधानसभा की जिम्मेदारी संभाल रहे नेताओं के साथ साझा करेंगे।

Vinkmag ad

Read Previous

गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना पर रहेंगी सबकी निगाहें

Read Next

जो अपने कर्मो से गिर जाता है उसे कोई नहीं संभाल सकता : नवजीत भारद्वाज।