अखंड समाचार, बटाला/ कादियां: ( जिला इंचार्ज सुभाष सहगल,) पंजाबी भाषा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु जगत पंजाबी सभा की ओर से भारत विकास परिषद कादियां के सहयोग से क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के करीब 200 अध्यापकों का एक दिवसीय वर्कशॉप एसएस बाजवा मेमोरियल स्कूल में 13 दिसंबर को लगाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जगत पंजाबी सभा के चेयरमैन आजाद सिंह चैता स्टेट उपप्रधान शालिनी दत्ता तथा भाविप अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक अध्यापकों को पंजाबी विषय के महत्व इसकी आवश्यकता तथा विद्यार्थियों में इनकी रूचि के प्रति विशेष जानकारियां मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पंजाबी हमारी मां बोली है तथा इसको सीखना बोलना पढ़ना और समझना यह हमारा अधिकार भी है और फर्ज भी है।उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी अध्यापकों को सभा की ओर से भागीदारी प्रमाण पत्र भी पेश किए जाएंगे जिसके लिए विशेष तौर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी हरपाल सिंह संधवालिया मौजूद रहेंगे। उनके साथ डीएम गणित गुरनाम सिंह तथा डीएम अंग्रेजी नरेंद्र सिंह बिष्ट भी मौजूद होंगे।
जगत पंजाबी सभा द्वारा भाविप के सहयोग से पंजाबी भाषा को प्रफुल्लित करने हेतु एक दिवसीय वर्कशॉप का किया जाएगा आयोजन