अखंड समाचार, सुजानपुर (अविनाश शर्मा, जतिन सहगल) पंजाब स्टेट पेंशनर एसोसिएशन की बैठक सुजानपुर में जिला प्रधान रामदास शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिन्हें विशेष रूप से जिला कन्वीनर सत्य प्रकाश उपस्थित हुए इस बैठक में मांगों की अनदेखी के विरोध में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब स्टेट एसोसिएशन के जिला कन्वीनर सत्य प्रकाश, जिला प्रधान रामदास शर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से महंगाई भत्ते की 6 प्रतिशत की किस्तों दी गई है जबकि 4% महंगाई भत्ता सरकार की ओर से अभी भी ड्यू है उन्होंने कहा कि सरकार इसे जल्द से जल्द जारी करें तथा इसका बकाया भी बिना देरी के जारी करें उन्होंने कहा कि पेंशन रिवीजन 2.59 के फार्मूले से करें पेंशनरों को 2016 से लेकर अब तक का बनता बकाया एक मुस्त रूप में दिया जाए 1 जनवरी 2016 से महंगाई भत्ते को 113% से बढ़ाकर 119% कर के दोहराई की जाए तथा उसके बकाए को जल्द रिलीज किया जाए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पेंशनर की मांगों को पहल के आधार पर हल करें उन्होंने कहा कि झारखंड छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान के तर्ज पर पंजाब के सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए जल्द से जल्द पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाए पंजाब में पुरानी पेंशन को लागू करने संबंधी सरकार जल्द से जल्द स्पष्ट नोटिफिकेशन जारी करें रेलवे की तर्ज पर रोडवेज की बसों में किराए में 50% छूट दी जाए पेंशनरों का सारा रिकॉर्ड स्थानीय बैंकों में भेजा जाए मेडिकल कैशलेस सुविधा में जरूरी परिवर्तन करके कैशलेस सुविधा का लाभ दिया जाए मेडिकल भत्ते को प्रतिमाह ₹2000 किया जाए पेंशनरों के कार्य सभी सरकारी अदारो में पहल के आधार पर किए जाएं सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाए उन्होंने कहा कि पेंशनरों की की ओर से सरकार को मांगे पूरी करने के लिए 1 महीने का समय दिया गया था लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं की है । पेंशन दिवस पर 17 दिसंबर को सुजानपुर से पेंशनर दुर्गा ज्योति भवन पठानकोट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर रमेश शर्मा, रतनलाल , मास्टर खजान चंद्, कुलदीप राय , रेवती रमन बलवंत राय कर्म सिंह ,रघुवीर सिंह ,करमचंद, लालचंद, कैलाश चंद्र नर मोहन सिंह,तरसेम सिंह ,बालमुकंद, तरसेम लाल , अशोक शास्त्री, बंसीलाल सतपाल ,करतार चंद , बलदेव राज बलकार चंद आदि उपस्थित थे आदि उपस्थित थे ।
पंजाब स्टेट पेंशनर एसोसिएशन ने मांगों की अनदेखी के विरोध में किया विरोध प्रदर्श