अखंड समाचार, बटाला (इंचार्ज सुभाष सहगल ) श्री दक्ष प्रजापति समिति ने स्थानीय संत ढाबा रेलवे रोड पर आगामी कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर समिति के महासचिव लवली कुमार ने सभी साथियों को संबोधित करते हुए , चल रहे कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि दक्षप्रजापति समिति द्वारा समाज सेवा के कार्य किये जायेंगे एवं समाज सेवा के लिये विभिन्न समितियों द्वारा शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।इस अवसर पर पार्षद हरपाल राय ने समिति के सभी सदस्यों से हरेक प्रोग्राम में हिस्सा लेने की अपील की । इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश कुमार ने बैठक में आने के लिए सभी साथियों का धन्यवाद किया। दक्षप्रजापति समिति के चेयरमैन सुभाष किशन लाल, अवतार सिंह बबलू, जगदीश कुमार डॉ. राजिंदर कुमार, राम पाल नीता, राज कुमार, हरप्रीत सिंह खुश, गौरव कुमार सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।