समाज विरोधी अंसरों को नकेल डालना पुलिस का मुख्य लक्ष्य— एसएसओ सिटी सुखविंदर सिंह

अखंड समाचार, बटाला (जिला इंचार्ज सुभाष सहगल) : बटाला सिटी में समाज विरोधी अंसरों को नकेल डालना बटाला पुलिस का मुख्य लक्ष्य होगा। एसएसपी बटाला सतेंदरपाल सिंह के दिशा निर्देश अनुसार डीएसपी सिटी ललित शर्मा की अध्यक्षता में किसी भी समाज विरोधी अवसर को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा। यह शब्द एस एच ओं सिटी सुखविंदर सिंह ने कहे। एसएचओ सिटी सुखविंदर सिंह ने कहा कि बटाला वह क्राइम मुक्त करने के लिए बटाला पुलिस वचन बंद है। सुखविंदर सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्कर नशा तस्करी बंद करें एवं दुकानदार जानलेवा चाइना डोर की बिक्री ना करें। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

Vinkmag ad

Read Previous

क्यों ! पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ने डिप्टी सीएम के पद को बताया प्रदेश पर बोझ

Read Next

ਲੋਕ ਅਦਾਲਤਾਂ ਦਾ ਮੁੱਖ ਉਦੇਸ਼ ਸਮਝੌਤੇ/ਰਾਜ਼ੀਨਾਮੇ ਰਾਹੀਂ ਅਦਾਲਤੀ ਕੇਸਾਂ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਕਰਵਾਉਣਾ