अखंड समाचार,एजेंसियां — लंदन
भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के लिए भारत प्रत्यर्पण से बचने के सभी अदालती दरवाजे बंद हो गए हैं। गुरुवार को लंदन हाई कोर्ट ने नीरव को सुप्रीम कोर्ट में अपील की राहत देने से इनकार कर दिया। प्रत्यर्पण का आदेश भी लंदन हाई कोर्ट ने ही दिया था। इसके खिलाफ वह सुप्रीम कोर्ट जाना चाहता था। अब अर्जी खारिज होने के बाद नीरव को भारत लाने की प्रक्रिया और आसान हो गई है। अब नीरव मोदी के लिए कानूनी तौर पर रास्ते करीब-करीब बंद हो चुके हैं। हां, ब्रिटेन में मानवाधिकारों को लेकर कुछ पेंच फंस सकते हैं। अब ब्रिटिश सरकार (होम मिनिस्ट्री) ही उसके प्रत्यर्पण को रोक सकती है, लेकिन अगर वह ऐसा करती है, तो इसे भी वहां के सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार चैलेंज कर सकती है। कुल मिलाकर नीरव का भारत आना तय है। हालांकि इसमें कुछ महीने और लग सकते हैं।