अखंड समाचार, पठानकोट (अविनाश) : सीएससी बाल विद्यालय अनंत गुरुकुल में नेशनल गणित दिवस प्रिंसिपल रवि सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों का गणित की प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।तो वहीं मेधावी छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।इस मौके बात करते हुए संस्थान चेयरमैन अनुज शर्मा ने बताया कि हमारे देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुज आचार्य की बर्थ एनिवर्सरी को गणित दिवस के रूप में हमारे देश में मनाया जाता है।उन्होंने कहा कि उनका गणित को योगदान अमूल्य है।इस अवसर पर अध्यापक बिंदु पठानिया पलक शर्मा केवल कुमार दीक्षा मल्होत्रा अंजू बाला टीना संस्थापक प्रेम कुमार शर्मा शुभ शर्मा आदि अध्यापक उपस्थित थे।
सीएससी बाल विद्यालय अनंत गुरुकुल में नेशनल गणित दिवस मनाया गया।