हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट; विभाग का पूर्वानुमान, 13 जनवरी तक छाए रहेंगे बादल

अखंड समाचार—शिमला (ब्यूरो) : 

हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 11 से 13 जनवरी तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का पूर्वनुमान जताया गया है। इस दौरान प्रदेश के मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो सकती हैं, तो वहीं ऊपरी क्षेत्रों मेें बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 12 जनवरी को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहुल-स्पीति और किन्नौर जिला के कुछ भागों के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। 14 जनवरी को भी मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में मौसम खराब रह सकता है। 15 जनवरी से मौसम साफ रहने के आसार हैं।

वहीं, मंगलवार प्रदेश की राजधानी शिमला व अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मंगलवार रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से चंबा, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और शिमला जिला की मध्य और ऊंची पहाडिय़ों में 11 जनवरी दोपहर बाद या शाम से बारिश-बर्फबारी होने की आशंका है। जिला प्रशासन शिमला, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, मंडी व कांगड़ा को खराब मौसम की स्थिति के मद्देनजर पर्यटकों की आवाजाही पर भी निगरानी रखने का अनुरोध किया है।

Vinkmag ad

Read Previous

सुप्रीम कोर्ट में पहली बार अनोखा नजारा: फैसला सुनाने में देरी पर जज ने मांगी माफी

Read Next

पंजाब केसरी और जग बाणी के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस एसोसिएशन जालंधर के अध्यक्ष डॉ. सुरिंदर कैंथ की माता स्वर्गीय गुरबख्श कौर जी की अंतिम अरदास आज मोहल्ला सतनाम नगर, चगिटी में सम्पन होगी।