जम्मू-कश्मीर के रामबन में दम घुटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

अखंड समाचार,जम्मू (ब्यूरो) : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को दम घुटने से परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए। रामबन जिला प्रशासन ने ट्वीट कर कहा,“ रामबन तहसील के बलीहोट में एक परिवार के तीन सदस्य दम घुटने से मृत पाए गए।” उन्होंने बताया कि परिवार सदस्यों में से जीवित पाई गई एक बालिका को इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया है। उसे रेड क्रॉस से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

जानकारी के अनुसार बलिहोतके सानद्रोत गांव में जब पड़ोसियों को चैन सिंह के घर से कोई हरकत नजर नहीं आई तब वे अंदर गए और सिंह (67), उनकी पत्नी शंकरी देवी (62) और बेटी तेषा देवी (30) मृत मिलीं जबकि 40 वर्षीय बड़ी बेटी सोनिका की सांस चल रही थी। पड़ोसी सोनका को अस्पताल ले गए।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तथा अन्य ब्यौरे की प्रतीक्षा है। उन्होंने बताया कि कुछ मवेशी भी उसी कमरे में मृत मिले। बता दें कि इससे पहले 28 दिसंबर को रामबन के बनिहाल इलाके में दम घुटने से परिवार के चार सदस्यों में से तीन नाबालिगों की भी मौत हो गई थी।

Vinkmag ad

Read Previous

पार्षद सुशील कालिया विक्की ने किया सुसाइड

Read Next

कश्मीर में राहुल गांधी संग पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की कदमताल