पाक की मस्जिद में फिदायीन हमला, 46 की मौत, 157 लोग घायल, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली हमले की जिम्मेदारी

अखंड समाचार,एजेंसियां— पेशावर

पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर सोमवार को हुए फिदायीन हमले में 46 पुलिसकर्मी की मौत हो गई। 157 लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें से 66 की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक चश्मदीद ने बताया कि नमाज के वक्त मस्जिद में 550 के करीब लोग मौजूद थे। फिदायीन हमलावर बीच की एक लाइन में मौजूद था। यह साफ नहीं हो सका कि वह पुलिस लाइन्स में पहुंचा कैसे, क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना होता है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह चुका है और माना जा रहा है कि इसके मलबे में कई लोग दबे हैं। मस्जिद के इमाम नूर-अल अमीन की भी धमाके में मौत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है। इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है। पुलिस लाइन्स में मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट काफी ताकतवर था और इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई। घटना के बाद कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। इनमें घायलों को अस्पताल ले जाते देखा जा सकता है।

पेशावर में मेडिकल एमर्जेंसी

हालात को देखते हुए पेशावर में मेडिकल एमर्जेंसी घोषित की गई है। वहीं, गवर्नर ने अपील की है कि पेशावर के युवा ब्लड डोनेट करने आगे आएं क्योंकि घायल हुए लोगों की संख्या बहुत ज्?यादा है, ऐसे में ओ नेगेटिव ब्लड का संकट पैदा हो गया है। घायलों को बड़ी संख्या में लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके इलाज के लिए ब्लड डोनेट किए जाने की सख्त जरूरत है।

Vinkmag ad

Read Previous

देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की याद में सिविल और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखा।

Read Next

शुरुआत में सोचा 3570 किमी कैसे चल पाऊंगा, पर कर दिखाया, सुनाया ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा