सेना को 200 लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स की जरूरत; ऑर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे बोले

अखंड समाचार, एजेंसियां — बंगलूर

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को एयरो इंडिया 2023 में कहा कि आर्मी को 200 हेलिकॉप्टर्स की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सेना अपनी ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए 200 लड़ाकू हेलिकॉप्टर खरीदने की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि सेना को लगभग 110 लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर ( एलयूएच) और 90 से 95 लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (एलयूएच) की जरूरत है, जिन्हें सरकारी विमान निर्माता हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से बनाया जाएगा। आर्मी चीफ का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कर्नाटक के तुमकुरु में देश की सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन करने के बाद आया है। इसे रक्षा निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के एक मजबूत कदम के तौर पर देखा जा रहा है। नई एचएएल फैक्टरी 615 एकड़ में फैली हुई है। शुरुआत में यह एलयूएच का प्रोडक्शन करेगी। इसके बाद एलसीएच और फिर इंडियन मल्टीरोल हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे।

चीता-चेतक हेलिकॉप्टर के पुराने बेड़े होंगे रिप्लेस

एलयूएच सेना और भारतीय वायु सेना के चीता और चेतक हेलिकॉप्टरों के पुराने बेड़े की जगह लेगा। एचएएल को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में सेना और वायुसेना 187 हल्के हेलिकॉप्टरों के लिए आदेश देगी। फिलहाल, चीता और चेतक हेलिकॉप्टर सियाचिन ग्लेशियर सहित ऊंचाई वाले इलाकों में सैनिकों के लिए लाइफ-लाइन के समान हैं। मनोज पांडे ने कहा कि सेना ने पहले ही 6 लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन एलयूएच का आदेश दे दिया है। हेलिकॉप्टरों की पहली खेप के प्रदर्शन के आधार पर दोबारा ऑर्डर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें इसे कुछ और क्षमताओं से लैस करने की जरूरत है। एचएएल इस पर काम कर रहा है।

Vinkmag ad

Read Previous

राकेश राठौर ने नवनियुक्त नार्थ विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

Read Next

अजीत डोभाल को बर्खास्त करें पीएम; सुब्रह्मण्यम स्वामी बोले; ऐसा न हुआ, तो मोदी को भी छोडऩा पड़ सकता है पद