सिर्फ धर्म अलग होना लव जेहाद नहीं, मुस्लिम महिला को अग्रिम जमानत देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट की टिप्पणी

अखंड समाचार, एजेंसियां — मुंबई (ब्यूरो) :

कोई लडक़ी और लडक़ा अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हों और प्यार करते हों तो इसे लव जेहाद ही कहना ठीक नहीं होगा। ऐसे हर मामले को धार्मिक एंगल से देखना गलत है। लव जेहाद के आरोप लगाए जाने के एक मामले की सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी की। विभा कंकनवाडी और अभय वागवाशे की डिविजन बेंच ने मुस्लिम महिला को अग्रिम जमानत देते हुए यह टिप्पणी की। दरअसल महिला पर उसके हिंदू प्रेमी ने आरोप लगाया था कि उसकी मुस्लिम गर्लफ्रेंड और उसके परिजनों ने उस पर मुसलमान बनने के लिए दबाव डाला था। इस मामले में औरंगाबाद की स्पेशल कोर्ट ने महिला और उसके परिजनों को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। इस फैसले को पलटने का आदेश देते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि मामले को अब लव जेहाद का रंग दिया जा रहा है, लेकिन जब दोनों के बीच प्यार हुआ और वे रिश्ते में आए, तो ऐसा नहीं था। तब दोनों के बीच सहज रूप से प्यार आगे बढ़ा था। लडक़ा और लडक़ी का धर्म यदि अलग-अलग हो तो उसे सांप्रदायिक एंगल देना ठीक नहीं है। यह दोनों का एक-दूसरे के बीच शुद्ध प्यार का मामला भी तो हो सकता है। युवती के हिंदू प्रेमी ने आरोप लगाया था कि उसका जबरदस्ती खतना भी किया गया था। उसने इस मामले को लव जेहाद बताते हुए कहा था कि मेरे ऊपर यह दबाव भी डाला गया कि मैं प्रेमिका के परिवार के लिए कुछ पैसों की व्यवस्था करूं। शख्स ने यह आरोप भी लगाया कि अकसर मेरी जाति का नाम लेकर गालियां दी जाती थीं। इसी पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट बेंच ने कहा कि एफआईआर में तो शख्स ने खुद ही माना था कि उसका महिला के साथ लव अफेयर रहा है। शख्स दलित समुदाय से संबंध रखता है, लेकिन महिला को उसने यह बात नहीं बताई थी, लेकिन बाद में वह महिला उससे कहने लगी कि वह इस्लाम अपनाकर शादी कर ले। इस पर युवक ने बताया कि वह दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है। इस पर भी महिला के परिजनों ने बेटी को राजी कर लिया कि वह उसे स्वीकार कर ले। अदालत ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से पता चलता है कि दोनों के बीच अच्छा रिश्ता था और युवती के परिवार ने शख्स की जाति और धर्म को इसमें आड़े नहीं आने दिया था। इसलिए अब इस मामले को धार्मिक एंंगल देना गलत होगा।

Vinkmag ad

Read Previous

प्लांट्स टू पेशन्ट्स एथनो फार्माकोलॉजी पर पुनर्विचार; रामदेव बोले, 100 वर्षों से फैला हुआ था ऐलोपैथी का विस्तार

Read Next

न तो मैं किसी से दबा हूं, न ऐसा होने दूंगा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष के धरना देने की धमकी पर भडक़े चीफ जस्टिस