जालंधर: थाना 6 की पुलिस ने लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस द्वारा अलग-अलग कंपनियों के 6 मोबाइल फ़ोन किए गए बरामद

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ चलाई गई विशेष मुहिम के तहत एडीसीपी-2 आदित्य के नेतृत्व में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह व बस स्टैंड चौकी इंचार्ज एसआई मेजर सिंह की निगरानी में एएसआई सुशील कुमार ने पुलिस पार्टी सहित सतलुज चौंक पर नाकाबंदी की हुई थी,इसी दौरान नीलेश कुमार पुत्र दीप चंद निवाली यूपी हाल निवासी मोता सिंह नगर जालंधर ने एएसआई सुशील कुमार को शिकायत दर्ज करवाई की दो एक्टिवा सवार नौजवान उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए है।

उसने पुलिस को बताया छीना हुआ मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त की गई एक्टिवा नंम्बर पीबी-08 ईई-4304 सहित अपने अन्य साथियों के साथ ग्रीन पार्क के अंदर मौजूद है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपियों को लूट किए गए मोबाइल सहित काबू कर लिया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आया की लूट किए गए मोबाइल फोन वह अपने तीसरे साथी संदीप आहूजा को बेचते है जिसको पुलिस द्वारा मामले में नामजद कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के खरीदे हुए अलग अलग कम्पनियों के छह मोबाइल फ़ोन बरामद किए गए। जानकारी मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान समित कुमार पुत्र दविंदर कुमार निवासी गांव बूटा , विक्की पुत्र केवल कृष्ण निवासी प्रताप नगर,संदीप आहुजा पुत्र राकेश कुमार निवासी सैदा गेट जालंधर के तौर पर बताई जा रही है। जानकारी मुताबिक पकड़े गए आरोपी संदीप अहूजा पर पहले भी थाना 2 में मामला दर्ज है।

Vinkmag ad

Read Previous

‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद बरसट डेरा सच खंड बलां में हुए नतमस्तक

Read Next

हिंसा फैलाना था अजनाला कांड का मकसद; गृह मंत्रालय अलर्ट, अमृतपाल पर एक्शन जल्द