जालंधर में होली के त्योहार पर हल्का एसीपी नार्थ ने हुल्लड़बाजो को दिखाई सख्ती

नार्थ हल्का में जगह-जगह की गई नाकाबंदी व नियम तोड़ने वालों के काटे गए चालान

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला) : महानगर में होली के त्योहार को लेकर पुलिस मुस्तैद दिखाई गई व मोटरसाइकिल पर दो से अधिक लोग सवार होकर होली खेलते समय युवक हुल्लड़बाजी कर रहे थे। नार्थ हलके के एसीपी दमनवीर सिंह की निगरानी में थानां 1 ,3 , 8, व फोकल प्वाइंट पर पुलिस पार्टी ने जगह-जगह पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकेबंदी पर मौजूद पुलिस अधिकारी को हुल्लड़ बाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।

नाकेबंदी के दौरान हुल्लड़ बाजी को बढ़ावा देने वाले युवकों को पुलिस ने रोककर चालान भी काटे व उन्हें प्यार से समझा कर कहा गया कि आप होली का रंग आते जाते लोगो की आंखों में ना डालें ताकि किसी का कोई नुकसान हो कई युवकों को चेतावनी देकर छोड़ भी दिया गया। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई ।

एसीपी नार्थ दमनवीर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशों के अनुसार कानून नियमों की उल्लंघना करने वालों पर नकेल कसने के लिए नार्थ हल्का के अंतर्गत पड़ते सभी थानों के मुख्य चौराहा पर स्पेशल नाका लगाया गया था । अगर कोई कानून की उल्लंघना करता पाया जा रहा था उन युवाओं पर सख्त करवाई की जा रही है।

Vinkmag ad

Read Previous

पापा को कुछ हुआ, तो किसी को छोड़ूंगी नहीं, CBI की लालू यादव से पूछताछ पर भडक़ीं बेटी

Read Next

जालंधर : थाना 2 की पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल व 6 ज़िंदा रौंद सहित एक आरोपी किया गिरफ्तार