जालंधर: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर मारी रेड

पुलिस द्वारा मौके से 8 व्यक्तियों को पांच हुक्के, पाइपों व तम्बाकू सहित किया राउंडअप

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला) : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के दिशा निर्देशों पर डीसीपी इन्वेस्टिगेशन जसकिरंजीत सिंह तेजा,एडीसीपी इन्वेस्टीगेशन कंवलप्रीत सिंह चाहल ,एसीपी परमजीत सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ की पुलिस ने अवैध रूप से हुक्का बार चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए द लावा लाउन्ज रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार में रेड कर मौके से आठ आरोपियों को पांच हुक्के सहित काबू किया है ।

जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान मिलाप चौक के नज़दीक मौजूद थे। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रविंदर कुमार निवासी न्यू अवतार नगर जोकि मोनिका टावर की दूसरी मंजिल पर द लावा लाउन्ज के नाम पर चल रहे रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से हुक्का बार चला रहा है। उसी दौरान एआई अशोक कुमार ने अपनी टीम सहित रेस्टोरेंट में रेड कर 8 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान रविंदर कुमार पुत्र बाल कृष्ण निवासी न्यू अवतार नगर, हनी नैयर पुत्र सुभाष चंद्र निवासी काजी मोहल्ला, मनदीप कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी हरगोविंद पुरी, कुणाल पुत्र हरजिंदर कुमार निवासी संतोखपुरा, साहिल पुत्र मोहिंदर निवासी पक्का बाग, दमन पुत्र रामकुमार निवासी पक्का बाग, अभिषेक पुत्र निर्मल दास निवासी नवीं आबादी जालोवाल व रोहित पुत्र राम लुभाया जालोवाल आबादी जालंधर के रूप में बताई गई । सीआईए स्टाफ की पुलिस ने पकड़े गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ थाना 4 में मुकदमा नंबर 26 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Vinkmag ad

Read Previous

रामचरित मानस पर फिर बिगड़े स्वामी प्रसाद के बोल, सुंदरकांड कराना 97 फीसदी हिंदुओं को आहत करना

Read Next

फौज युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार, चीन-पाकिस्तान से तनाव के बीच बोले आर्मी चीफ मनोज पांडे