अखंड समाचार, शिमला (राहुल मेहता) : हिमाचल पुलिस की होनहार और ईमानदार महिला पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी बबीता राणा बेहतरीन सेवाएं निभा रही हैं। बबीता राणा इस वक़्त हिमाचल पुलिस के शिमला मे तेनात हैं। एडिशनल एसपी बबीता राणा हिमाचल के कई जिलों मे अपनी बेहतरीन सेवाएं निभा चुकी हैं इससे पहले वह हिमाचल के नाहन मे अपनी अहम भूमिका निभा रही थी। हिमाचल पुलिस के आला अफसरों को एडिशनल एसपी बबीता राणा पर बोहत मान है, बबीता राणा जहाँ जहाँ भी अपना कार्यभार संभालती हैं वहाँ के सभी थाना क्षेत्र अधिकारियों को भी ईमानदारी से डीयूटी निभाने को कहती हैं और बबीता राणा का रुबिया ही कुछ ऐसा है की इनके कार्यभार संभालने के बाद ही क्षेत्र मे क्राईम ग्राफ खुद ब खुद कम होना शुरू हो जाता है। एडिशनल एसपी बबीता राणा अक्सर महिलायों को संभोदित करती रहती हैं की उनके किसी भी प्रकार की समस्या आने पर घबराना नही चाहिए बल्कि उसका खुद सामना करना चाहिए।
एडिशनल एसपी बबीता राणा निभा रही बेहतरीन सेवाएं
- Akhand Samachar
- March 22, 2023
- 18
- 0 minute read