नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गुजरात से गिरफ्तार, गूगल से निकाला था मुख्यमंत्री का नंबर

अखंड समाचार, पटना (ब्यूरो) : बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया है। उन्हें व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी को गुजरात के सूरत से पकड़ा है। धमकी देने वाला अंकित मिश्रा सूरत के लस्काना में पुलिस गिरफ्त में आया है। गुजरात पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है और बिहार पुलिस को सौप दिया है।

दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पटना के सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित मिश्रा ने 20 मार्च को बम से सीएम को उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी ने गूगल से सीएम का नंबर निकाल कर उन्हें व्हाट्सऐप मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले की जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को उसका लोकेशन सूरत में मिला। पुलिस पड़ताल में उसकी पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई।

Vinkmag ad

Read Previous

अडानी मामले में चुप्पी तोड़ें PM, जयराम रमेश बोले; BJP चाहती है हम JPC की मांग वापस लें, हमें मंजूर नहीं

Read Next

राहुल गांधी की सजा पर संग्राम; कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बोला हमला