केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी भरे कॉल करने वाला आरोपी हिरासत में, कर्नाटक जेल में था बंद

नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर जनसंपर्क कार्यालय को धमकी भरे फोन कॉल के सिलसिले में मंगलवार को कर्नाटक में बेलगावी की जेल से हत्या के एक दोषी को हिरासत में ले लिया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांता हिंडाल्गा जेल से हिरासत में लेने के बाद आज सुबह एक विमान से नागपुर लाया गया। उसे यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नितिन गडकरी को दो मौकों पर धमकी भरे कॉल करने के पीछे आरोपी से उसका मकसद जानने के लिए पूछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि 14 जनवरी को कॉल करने वाले ने खुद को जयेश पुजारी बताते हुए अपने को दाऊद इब्राहिम गैंग का सदस्य बताते हुए नागपुर में नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी भरे कॉल किए और 100 करोड़ रुपए की मांग की। इसके बाद 21 मार्च को एक बार फिर धमकी भरे फोन कर 10 करोड़ रुपए की मांग की गई। धमकी भरे कॉल के सिलसिले में जयेश के खिलाफ नागपुर शहर के धंतोली थाने में दो मामले दर्ज हैं। उसने हालांकि ऐसे किसी कृत्य में संलिप्तता से इनकार किया है।

Vinkmag ad

Read Previous

18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस रद्द, नकली-खराब क्वॉलिटी की दवाई बनाने वालों पर कसा शिकंजा

Read Next

कोविड गाईडलाईन के तहत अभी भी हेयर कट की सुविधा दे रहा ज़ीरकपूर का “हेयर सीज़र” सैलून