पश्चिम बंगाल के हालात पर भडक़े अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी पर साधा निशाना

एजेंसियां—कोलकाता

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में शनिवार रात को कुछ बदमाशों ने भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी। राजू अपने कुछ साथियों के साथ कोलकाता जा रहे थे। वे शक्तिगढ़ में हाईवे के किनारे एक दुकान पर रुके थे। इसी दौरान एक गाड़ी में आए हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में उनका दोस्त ब्रातिन मुखर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया है। राजू की हत्या पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी पर पक्षपात करने और अपने भाषणों से हिंसा भडक़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ममता राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की मिसाल हैं। पूर्व बर्धमान के एसपी कामनाशीष सेन ने बताया कि राजू झा, दुकान के बाहर अपनी गाड़ी में ही बाकी लोगों का इंतजार कर रहे थे। इस बीच वहां हमलावर आए, उनमें से एक ने कार का शीशा रॉड मारकर तोड़ दिया। इसके बाद राजू पर पांच राउंड फायर कर दिए। इससे राजू वहीं बेसुध हो गए। हालांकि हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Vinkmag ad

Read Previous

सजा के खिलाफ आज करेंगे अपील, सदस्यता जाने के 11 दिन बाद कानूनी कदम उठाएंगे राहुल

Read Next

पेगासस जैसा नया स्पाईवेयर खरीदने की तैयारी में केंद्र, ग्रीस-इजराइल की फर्म लगा सकती हैं बोली