17 अप्रैल को सुख धाम भवन से श्री मेहंदीपुर दरबार तक निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा में हनुमान जी के आकर्षण सरूप होंगे शामिल
अखंड समाचार,जालंधर (आर भल्ला): श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर संस्था द्वारा श्री मेहंदीपुर बालाजी यात्रा संघ की और से श्री मेहंदीपुर धाम यात्रा 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को जालंधर के रेलवे स्टेशन से शाम 6:30 बजे 500 से अधिक भगतों का जत्था रवाना हुआ। यात्रा की रवांगी श्री कष्ट निवारण बालाजी मंदिर के अध्यक्ष व विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान भक्तों द्वारा जय श्री राम, जय श्री बालाजी के जयकारों के जयगोष भी लगाए गए।
साथ ही संस्था के सेवादार राजन अरोड़ा ने बताया कि संस्था के सेवादारों द्वारा ट्रेन में श्री बालाजी महाराज का दरबार सज़ा कर संकीर्तन करते हुए 17 अप्रैल को सुबह 6 बजे मेहंदीपुर बालाजी धाम जत्था पहुँचेगा। जहां मेहंदीपुर बालाजी धाम के सुख धाम भवन पर भगतों के लिए रहने खाने का प्रबंध किया गया।
साथ ही सेवादार संदीप जैन ने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे सुख धाम भवन से मेहंदीपुर दरबार तक बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ निकाली जाएंगी। शोभायात्रा में हनुमान जी के आकर्षण सरूप भी होंगे।
इस मौके पर राजन अरोड़ा, संदीप जैन, कपिल मोगिया, नरेश कुंद्रा, समीर खन्ना, अमित मखानी, जतिन खन्ना, मुनीश अशिजा, योगेश कत्याल, हैप्पी महेंद्रू, हितेश चड्ढा, राज कुमार चोपड़ा, साहिल, शुभम, साहिल शर्मा, राजन शर्मा, आतिश अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, शैली खन्ना, राघव कपूर, साहिल शर्मा, जतिंन ढिंगरा, सूरज अरोड़ा, पुलकित मुरगई, पंकज दुआ, कमल कुमार, अमित उप्पल, हर्ष शर्मा, हरीश कुमार, राकेश गुप्ता, राजीव मुंजाल, रमेश अरोड़ा, महेश मखीजा, राजू मखीजा, नीतीश वर्मा, अनमोल कुमार, पी सी बब्बर, राकेश चड्ढा, आशु शर्मा, इंदर पाल खुराना, राजू महेंद्रू, गौरव भगत, शिवम तोखी, हिमांशु ओलक, सोनू कुमार, ध्रुव कश्यप, रमेश शर्मा, हैप्पी कुमार, राघव मगु, राजेश कपूर, हर्ष शर्मा, मिंटू भल्ला, अमित चड्ढा इत्यादि बालाजी के भक्त उपस्थित थे।