मिट्टी में मिलाने पर सियासी बवाल, सीएम नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी के बयान पर बोला हल्ला

एजेंसियां—पटना : बिहार में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई। तकरीबन सभी दलों के बड़े नेताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान स्वंत्रता सेनानी को याद किया। हालांकि एक दिन पहले सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के बारे में बयान देकर सियासी पारा बढ़ा दिया था। इस नीतीश कुमार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो इस तरह की बात करता है, जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है समझ लीजिए कि उसके पास बुद्धि नहीं है। दरअसल, बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के धमकी भरे कमेंट पर करारा जवाब दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्राट चौधरी के पास बुद्धि नहीं है, उन्हें जो करना है करें। साथ ही साथ नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को नैतिकता का भी ज्ञान दे डाला। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि हम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का कितना सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम कभी इस तरह की बात नहीं बोलते हैं। जो इस तरह की बात करता है, जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है समझ लीजिए कि उसके पास बुद्धि नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जो बोलना है, मन में बोलें। हम कभी इस तरह की बात नहीं करते हैं? हम लोग श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का कितना सम्मान करते हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

सनी था अतीक-अशरफ हत्याकांड का मास्टरमाइंड, गोगी गैंग ने दी थी लाखों की जिगाना पिस्टल

Read Next

पंजाब में शांति भंग नहीं होने देंगे, अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह