‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने निकली चुनावी रैली

सैकड़ों वाहनों में सवार ‘आप’ समर्थकों ने ‘आप’ के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

‘आप’ की मान सरकार द्वारा प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाएं : सुशील कुमार रिंकू

… देशभक्ति के गीत ‘रंग दे बसंती चोला’ से गूंजा जालंधर

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): जालंधर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने आज यहां चुनावी रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में ‘आप’ समर्थकों ने भाग लिया और उन्होंने जालंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रैली जालंधर के मलसियां ​​इलाके से शुरू होकर लोहियां, पुनियां, शाहकोट, परजीयां के विभिन्न इलाकों से होते हुए मेहतपुर पर समाप्त हुई।

रैली के दौरान ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को लोगों का भपुर समर्थन मिला और लोगों ने रैली के दौरान जगह जगह फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने सूबे में ‘आप’ सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहले परंपरागत पार्टियों की सरकारें जनता से सिर्फ वादे ही करती थीं। अब तक सिर्फ आम आदमी पार्टी की ही ऐसी सरकार आई हैं जो अपने वादों को पूरा कर रही है और जनता के पक्ष में नई-नई योजनाएं लागू कर रही है।

रैली के दौरान ‘आप’ प्रत्याशी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार बिना किसी भेदभाव के सूबे के हर क्षेत्र का व्यापक विकास कर रही है। सूबे के कारोबारियों और आम लोगों सहित अन्य सभी वर्गों के लोगों के लिए नई नई योजनाओं को लागु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जालंधर हलके के समझदार लोगों ने ‘आप’ की नीतियों से प्रभावित होकर जलंधर उपचुनाव में ‘आप’ को बड़े अंतर से जिताने का फैसला कर लिया है।

रैली के दौरान देशभक्ति गीत ‘रंग दे बसंती चोला’ भी गूंजा और और पार्टी समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी की।

Vinkmag ad

Read Previous

भाजपा द्वारा आरती राजपूत को मानवाधिकार प्रकोष्ठ पंजाब का सह सयोंजक किया नियुक्त

Read Next

भाजपा मंडल 4 के प्रधान आशीष सहगल की अध्यक्षता में किया गया जनसभा का आयोजन