कांग्रेस ने गांवों का भरोसा तोड़ा, रीवा में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर साधा निशाना

एजेंसियां—रीवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने पंचायती राज व्यवस्था को ही ध्वस्त कर दिया और जिस दल ने सबसे ज्यादा समय सरकार चलाई, उसी ने गांवों का भरोसा तोड़ा। मोदी यहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज ङ्क्षसह, कपिल मोरेश्वर पाटिल, फग्गन ङ्क्षसह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, साध्वी निरंजन ज्योति, सांसद और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के अतिरिक्त प्रदेश सरकार के कई मंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों ने पंचायतों के साथ भेदभाव किया। वर्ष 2014 में भाजपा सरकार ने आने के बाद पंचायतों के लिए वित्त आयोग का अनुदान दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा किया गया।

प्रधानमंत्री ने किया पैदल रोड शो

 

एजेंसियां—कोच्चि

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को कोच्चि में भव्य स्वागत हुआ और उनके पैदल रोड शो के दौरान उन पर फूलों की वर्षा की गई। सडक़े मोदी-मोदी के नारों के गूंज रहीं थीं, तो सडक़ के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ जमा थी और वे लगातार फूलों की बारिश कर रहे थे। इधर, पैदल मार्च कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लोगों का उत्साह से अभिवादन किया। वे केरल की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। पीएम के दौरे के लिए तैयारियों के तहत रोड शो वाले मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाई गई थी, शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। वे कालेज ग्राउंड में मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे, ‘युवम’ कार्यक्रम के तौर पर युवाओं से भी बातचीत करेंगे। रोड शो के दौरान आम जनता ने उस मार्ग को फूलों से भर दिया, जिस पर पीएम पैदल चले।

Vinkmag ad

Read Previous

भाजपा मंडल 4 के प्रधान आशीष सहगल की अध्यक्षता में किया गया जनसभा का आयोजन

Read Next

पुलिसकर्मियों से मारपीट करने पर आंध प्रदेश के सीएम की बहन हिरासत में