चंद्रबाबू जैसा होगा नीतीश का हाल; पीके का तंज; इनका अपना ठिकाना नहीं, ये क्या किसी को पीएम बनाएंगे

एजेंसियां — पटना

प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा को लेकर पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह लगातार सभी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अगर लालू यादव के बेटे न होते तो देश में ऐसी कोई नौकरी नहीं है, जो उन्हें उनकी काबिलीयत पर मिल जाए। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और राजद का अपना ठिकाना नहीं है। ये लोग क्या किसी को पीएम बनाएंगे। 2024 में नीतीश का हाल चंद्रबाबू नायडू जैसा होगा। पीके ने यह हमला ऐसे वक्त पर बोला, जब नीतीश और तेजस्वी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं। नीतीश और तेजस्वी ने हाल ही में लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इससे पहले नीतीश और तेजस्वी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी से भी मिले थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। पीके ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी की औकात सिर्फ पिछलग्गू की तरह रही है। बीजेपी ने बिहार के भविष्य को नीतीश के हाथों बेंच दिया। इससे पहले प्रशांत किशोर ने कहा था कि जंगलराज के डर से लोग लालू यादव के राजद को वोट न देकर मजबूरी में भाजपा को वोट दे रहे हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

भाजपा गठबंधन प्रत्याशी अटवाल के हक में केन्द्रीय विधानसभा में हो रही नुक्कड़ बैठकें धार रही जनसभाओं का रूप: भाजपा

Read Next

राजस्थान में महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ, CM गहलोत ने लाभार्थियों का पंजीकरण करवाकर सौंपे गारंटी कार्ड