अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): भारतीय जनता पार्टी को आज उस समय और मजबूती मिली जब शिरोमणि अकाली दल (बा) के कोर कमेटी सदस्य ने शिअद की तराजू छोड़ भाजपा का कमल थाम लिया। भाजपा चुनाव कार्यालय, लाजपत नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संगठन महामंत्री श्रीमंथरी श्रीनिवासुलू तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राज कुमार वेरका ने शिअद नेता मनजीत सिंह आवधान तथा उनके समर्थकों पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित किया तथा भाजपा परिवार की सदस्यता दिलाई।
डॉ. राज कुमार वेरका ने इस अवसर पर पार्टी शामिल हुए शिअद नेता मनजीत सिंह व उनके समर्थकों का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि मनजीत सिंह आवाधान शिरोमणि अकाली अदल (बा) के कोर कमेटी सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल (बा) जालंधर देहाती, पूर्व जिला परिषद सदस्य, पूर्व प्लानिंग बोर्ड सदस्य जिसकी अहम पदों पर रह चुके हैं और आज शिरोमणि अकाली दल (बा) को अलविदा कह कर भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। यह सब भाजपा की राष्ट्रहित्त की सोच तथा केंद्र की नरेंदर मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। इन्ह्ने पार्टी में बनता पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। यह सभी अपने अपने इलाकों में भाजपा प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल की जीत हेतु प्रचार प्रसार करते हुए उनकी विजय यात्रा मन अपना योगदान डालेंगें।