भाजपा नेता गगन बाली ने बीजेपी प्रत्याशी अटवाल के समर्थन में हजारों युवाओं को साथ लेकर निकाली रैली।

अखंड समाचार, जालंधर ( नोनू मेहरा ) : जालंधर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी इंदर इकबाल सिंह अटवाल के पक्ष में बीजेपी नेता गगन बाली ने हजारों की संख्या में यूथ एकत्रित कर एक विशाल रैली को साथ लेकर किशन पुरा से बलदेव नगर तक बीजेपी के समर्थन में विशाल पैदल यात्रा निकाली।

जिसमे पंजाब युवा मोर्चा के प्रधान कंवरवीर सिंह, देव अमित शर्मा, विकास जोशी, सूरज भारती, शुभम शर्मा, संगर साब, सौरव ठाकुर और समस्त यूथ क्लब टीम, आज़ाद हिंद सेना टीम व अन्य सभी उपस्थित रहे। इस मौके पर भाजपा नेता गगन बाली ने कई आप वर्करों को भी भाजपा में शामिल करवाया है। एवम उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों का विरोध कर भाजपा का समर्थन करे।

क्योंकि जब से आप की सरकार आई है तब से जालंधर शहर और उनके मोहल्ले किशनपुरा में नशे की तादात में वृद्धि हुई है। और इन की शह पर सट्टे का काम भी जोरों से चल रहा है। जिससे कई लोग बेघर हुऐ है। शहर में आप सरकार की गलत गतिविधियों से जो जनता को नुकसान हो रहा है उसको विरोध करे। और भाजपा को ही वोट करे।

Vinkmag ad

Read Previous

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पंहुची भाजपा मंडल प्रधान आशीष सहगल के घर

Read Next

भाजपा के युवा नेता राबिन सांपला ने बीजेपी प्रत्याशी अटवाल के समर्थन में किया विशाल जनसभा का आयोजन।