एजेंसियां — बंगलुरू : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा देश और कर्नाटक में बीजेपी के डंबल इंजन सरकार पूरी तरफ से विफल है। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने जो वादे किए उसका पूरा करने में पूरी तरह से विफल रहे, इसलिए उनको कर्नाटक में वोट मांगते समय शर्म आनी चाहिए। चिदंबरम ने कहा कांग्रेस ने हमेशा वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है, लेकिन ये हमारा दुर्भाग्य है कि तर्क की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस नेता बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव में लोगों ने बीजेपी को वोट नहीं किया था, बल्कि उसने छल और खरीद- फरोख्त के दम पर सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों का लक्ष्य रहता है अपने नेताओं के लिए धन कमाना। उन्होंने बताया कि राज्य में 2020 से अभी तक 1258 कंपनियां बंद हो चुकी है, जिसके चलते 83,000 से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं। चिदंबरम ने बताया बीजेपी की गलत रणनीतियों की वजह से आज राज्य नीचले पायदान पर पहुंचान चुका है। चिदंबरम ने बीजेपी सरकार को घोटालेबाज सरकार बताते हुए कहा कि इनका काम जनता का धन लूटना है। उन्होंने कहा अगर फिर सत्ता में बीजेपी आती है तो इसी ही स्थिति बनी रहेगी।
डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में पूरी तरह से फेल, चिदंबरम ने भाजपा को बताया खरीद-फरोख्त की सरकार