16 को 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे पीएम मोदी

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) : इस महीने की 16 तारीख हजारों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी वाला दिन होगा। प्रधानमंत्री रोजगार 16 मई को पांचवीं बार आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 22 राज्यों के 45 केंद्रों पर इस दिन रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस मेले के तहत प्रधानमंत्री मोदी 70 हजार युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर बांटेंगे। रोजगार मेले का अगला संस्करण मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित हो रहा है। इससे पहले आयोजित किए गए रोजगार मेले में प्रधानमंत्री ने 13 अप्रैल को 71 हजार युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर वितरित किए थे। पीएम ने वर्चुअल मोड में अप्वाइंटमेंट लेटर दिए थे। मोदी सरकार ने सभी सीनियर मंत्रियों को अलग-अलग केंद्रों पर होने वाले रोजगार मेले में मौजूद रहने को कहा है।

Vinkmag ad

Read Previous

भाजपा विधायक का विवादित बयान: हिंदुओं के विरोध में बोलने पर मार दी जाएगी गोली

Read Next

चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी द्वारा थाना प्रभारियों के बेहतरीन कार्य को देखते हुए किया गया सम्मानित