एजेंसियां—पटना : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आने से पहले बिहार में जमकर राजनीति हो रही है। पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में 13 मई से लेकर 17 मई तक उनकी हनुमान कथा होने वाली है। सियासत के बीच हनुमान कथा के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव समेत सभी दलों के बड़े नेताओं को भी आमंत्रण दिया गया है। कार्यक्रम में भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी भी आएंगे। 15 मई को बाबा धीरेंद्र शास्त्री लोगों के मन के सवाल का जवाब देंगे। भीड़ में से किसी को भी बुलाकर वो उसके मन में चल रही समस्या और उसके समाधान पर बात करेंगे। इधर, धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी भी की जा रही है। 30 एकड़ में एक नगर बसाया गया है। सिर्फ तीन लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल बन रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बिहार के सीएम-डिप्टी सीएम को आमंत्रण, तीन लाख स्क्वायर फीट में पंडाल