जालंधर : सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दोपहिया वाहन व मोबाइल चोर गिरोह के 2 सदस्य किए गिरफ्तार

10 मोटरसाईकिल व 11 मोबाइल फ़ोन किए गए बरामद

अखंड समाचार,जालंधर (आर भल्ला): सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दोपहिया वाहन व मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 10 दोपहिया वाहन व 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान वर्कशॉप चौंक पर मौजूद थी,इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि 2 युवक चोरी का बाइक व मोबाइल फोन बेचने की फिराक में फुटबॉल चौक से वर्कशॉप चौक की तरफ आ रहे हैं। जिसके बाद उन्होने नाकाबंदी कर सामने से आ रहे बाइक सवार 2 युवकों की रोककर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल बरामद हुए।

 

जिसके बाद पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों के पास से 9 अन्य दोपहिया वाहन व 8 फ़ोन बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी के पहचान सोरव उर्फ गिट्ठा पुत्र किशन लाल निवासी लसूड़ि मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा जो कि पहले मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था, जोकि गलत संगत में पड़ गया और नशा करने लग पढ़ा। इस दौरान उसने अपने साथी बिन्नी पुत्र शेखर भगत निवासी गांव न्यू नगरा के साथ मिलकर भीड़-भाड़ वाली जगहों से राहगीरों के दोपहिया वाहन व मोबाइल फोन चुराने शुरू कर दिए। जिसे वह सस्ते दामों पर आगे बेच देते थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना 2 में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।

Vinkmag ad

Read Previous

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी, जान से मारने की धमकी मिलने पर बढ़ाई सुरक्षा

Read Next

पंजाब समेत पांच राज्यों के छात्र आस्ट्रेलिया में बैन, टॉप यूनिवर्सिटीज ने एडमिशन देने से किया इनकार