सोने की खदान में बारिश का पानी भरने से 12 श्रमिकों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के पूर्वी वेनेजुएला में एक सोने की खादान में बारिश का पानी भर जाने से अवैध खनन करने वाले कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई है। नगरपालिका क्षेत्र एल कैलाओ में सुरक्षा सचिव एडगर कॉलिना रेयेस के हवाले से मीडिया ने बताया कि यह गुरुवार और शुक्रवार को टालवेरा खदान से पांच और शनिवार को सात शव बरामद किए गए।

मीडिया ने बताया कि भारी बारिश के कारण बुधवार को खदान में पानी भर गया था, जिससे खनिकों को ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई थी। अधिकारी ने सुरक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि अन्य क्षेत्रों से आने वाले लोग को नहीं पता था की भारी बारिश से दौरान खदानों में काम करना जोखिम भरा हो सकता है। बचावकर्मियों ने खदान में और श्रमिकों के फंसे होने की आशंका जताई है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Vinkmag ad

Read Previous

डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की गुवाहाटी में आपात लैंडिंग, केंद्रीय मंत्री सहित 150 थे सवार

Read Next

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बालासोर ट्रेन हादसे की जांच का मामला, ‘कवच’ को लेकर की गई ये मांग