अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): लगभग 3 दिन पहले घर से लापता हुआ गोपाल नगर निवासी 13 वर्षीय शिवम घर वापिस लौट आया है l हालांकि पुलिस द्वारा इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन परिवार के सदस्यों ने इसकी पुष्टि कर दी है l जानकारी मुताबिक पता चला है कि शिवम वृंदावन से घूम कर वापस अपने घर लौट आया है हालांकि शिवम के कुछ परिवारिक सदस्य उसे ढूंढते हुए वृंदावन गए थे l जिन्हें शिवम के घर पहुंचने की सूचना दे दी गई है l यहां यह बता दें कि 3 दिन पहले शिवम घर से साइकिल चलाने के बहाने निकला था जिसके बाद वह घर वापिस नही लौटा वह ट्रेन पकड़कर व्यास व व्यास से ट्रेन पकड़ कर मथुरा की तरफ निकल पड़ा था l जहां से वह घूमता हुआ वापस जालंधर अपने घर लौट आया है l पता चला है कि परिवारिक सदस्य जो वृंदावन उसे ढूंढने गए थे उन्हें भी वहां उसके पहुंचने के कई इनपुट मिले थे l हालांकि वह किन कारणों से शिवम ने यह कदम उठाया इसकी अभी कोई सूचना नहीं है लेकिन वह वापस घर लौट आया हैं इसकी सूचना है।