जालंधर के गोपाल नगर से लापता हुआ 13 वर्षीय शिवम वापिस लौटा अपने घर: पढ़ें

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): लगभग 3 दिन पहले घर से लापता हुआ गोपाल नगर निवासी 13 वर्षीय शिवम घर वापिस लौट आया है l हालांकि पुलिस द्वारा इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन परिवार के सदस्यों ने इसकी पुष्टि कर दी है l जानकारी मुताबिक पता चला है कि शिवम वृंदावन से घूम कर वापस अपने घर लौट आया है हालांकि शिवम के कुछ परिवारिक सदस्य उसे ढूंढते हुए वृंदावन गए थे l जिन्हें शिवम के घर पहुंचने की सूचना दे दी गई है l यहां यह बता दें कि 3 दिन पहले शिवम घर से साइकिल चलाने के बहाने निकला था जिसके बाद वह घर वापिस नही लौटा वह ट्रेन पकड़कर व्यास व व्यास से ट्रेन पकड़ कर मथुरा की तरफ निकल पड़ा था l जहां से वह घूमता हुआ वापस जालंधर अपने घर लौट आया है l पता चला है कि परिवारिक सदस्य जो वृंदावन उसे ढूंढने गए थे उन्हें भी वहां उसके पहुंचने के कई इनपुट मिले थे l हालांकि वह किन कारणों से शिवम ने यह कदम उठाया इसकी अभी कोई सूचना नहीं है लेकिन वह वापस घर लौट आया हैं इसकी सूचना है।

Vinkmag ad

Read Previous

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बालासोर ट्रेन हादसे की जांच का मामला, ‘कवच’ को लेकर की गई ये मांग

Read Next

उत्तराखंड के तीन मंदिरों में ड्रैस कोड लागू, छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगी लड़कियां