विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होंगे महबूबा-फारूक, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान

एजेंसियां-पटना

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ऐलान किया है कि कश्मीर की दो पार्टियां पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी और जम्मू-कश्मीर नेशनल कान्फ्रेंस के नेता बीजेपी विरोधी पार्टियों के बैठक में शामिल होने पटना आ रहे हैं। ललन सिंह ने जेडीयू कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा कि महबूबा मुफ्ती और फारूक अब्दुल्ला बैठक में भाग लेने आ रहे हैं। अब बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि क्या बीजेपी विरोध में देश विभाजन की राजनीति करने वाली दो पार्टियों के नेता बिहार में विपक्षी एकता को मजबूत करने पटना आएंगे? इसे लेकर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बड़ा सवाल उठाया है। बता दें, नेता महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को ही नीतीश कुमार की ओर से बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक पर बड़ा बयान दिया था। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि वह गांधी के हिंदुस्तान को बचाने के लिए किसी भी विपक्षी पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार हैं।

Vinkmag ad

Read Previous

अश्वनी शर्मा ने अमित शाह की 18 तारीख को होने वाली रैली की तैयारियों का लिया जायजा: पढ़ें

Read Next

खराब मौसम के चलते भटककर पाक पहुंच गया इंडिगो का विमान, अहमदाबाद के लिए भरी थी उड़ान