जालंधर: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने ढन्न मोहल्ला के नज़दीक से एक किलो अफीम सहित तस्कर किया काबू

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला) : जालंधर कमिश्नरेट सीआईए स्टाफ की पुलिस ने एक किलो अफीम सहित एक तस्कर को दन्न मोहल्ले के नजदीक से गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंदरजीत सिंह की पुलिस टीम ढन्न मोहल्ला के पास ईकहरी पुली में गश्त कर रही थी, इसी दौरान उन्होंने एक पैदल व्यक्ति दमोरियां पूल की तरफ से आता दिखाई दिया। आरोपी के हाथ में एक लिफाफा पकड़ा हुआ था। जैसे ही उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखा व पीछे मुड़ने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तालाशी ली। तालाशी लेने पर हाथ में पकड़े लिफाफे से एक किलो अफीम बरामद हुई। जानकारी मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान महाबीर पुत्र रण सिंह निवासी गांव आहूं जिला कैथल हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ थाना तीन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vinkmag ad

Read Previous

खराब मौसम के चलते भटककर पाक पहुंच गया इंडिगो का विमान, अहमदाबाद के लिए भरी थी उड़ान

Read Next

विकास बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी, जी-20 देशों से पीएम मोदी का आह्वान; कहा, कोई भी पीछे न छूटे