एजेंसियां — गुवाहाटी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक नया जुमला ‘उर्वरक जेहाद’ गढ़ा है। गुवाहाटी में प्राकृतिक खेती के विकास और कार्यांवयन के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने कहा कि हमने अपने चुनाव अभियान के दौरान ‘उर्वरक जेहाद’ के खिलाफ लडऩे का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि हमें प्राकृतिक खाद का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि उर्वरक की अधिकता हमारे लिए नुकसान देय है। पीएम ने असम में जैविक खेती को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि हमने जांच की है, हमारे प्रदेश की भूमि और प्रकृति फसलों के लिए काफी बेहतर है। अगर हम इसका उपयोग करना सीख गए तो हमें यूरिया, फॉस्फेट और नाइट्रोजन जैसे उर्वरकों की जरूरत ही नहीं होगी। उधर असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष को लक्षित करना गलत है। मुख्यमंत्री के सामने जब भी कोई समस्या आती है तो उससे बचने का सांप्रदायिक राजनीति की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं।