भारत ने लालफीता शाही से रेड कार्पेट का सफर पूरा किया, सरकार की नौ साल की उपलब्धियों का जिक्र कर बोले शाह

अखंड समाचार, नई दिल्ली (ब्यूरो) :

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। श्री शाह ने कहा कि मोदी राज के नौ साल में भारत ने लालफीता शाही से रेड कार्पेट तक का सफर तय किया है। मोदी सरकार ने परेशानियों को दूर करके व्यापार के लिए एक बेहतर माहौल तैयार किया है, जिससे देश एक पसंदीदा एफडीआई केंद्र बन गया है। पीएम के नेतृत्व में अब व्यापार करना आसान हो गया है। श्री शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नौ साल के व्यापार में आसानी में विकास को गति देने के लिए भारत की आकांक्षाओं को उजागर किया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि भारत ने काराबारी सुगमता के नौ साल के दौरान लालफीता शाही से रेड कार्पेट तक का सफर पूरा किया। पीएम मोदी के नेतृत्व में बेहतर टैक्स पॉलिसी लागू की गई है। मोदी ने एक कुशल कर प्रणाली, निवेशक अनुकूल नीति और मंजूरी की आसान प्रक्रिया की शुरुआत की, ताकि परेशानी मुक्त कारोबारी माहौल और भारत को एफडीआई का पसंदीदा केंद्र बनाया जा सके।

विकास को दिया बढ़ावा

श्री शाह ने कहा कि चाहे स्टार्ट अप इंडिया या स्टैंड अप इंडिया या उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना हो या डिजिटल परिवर्तन हो, मोदी सरकार के समग्र दृष्टिकोण ने हमेशा विकास, बढ़त और नवाचारों को बढ़ावा दिया है। और सुविधानुसार तरीके से विकास सुनिश्चित किया है।

Vinkmag ad

Read Previous

लिव-इन रिलेशनशिप शादी होना नहीं, तलाक की मांग पर केरल हाई कोर्ट की टिप्पणी, अभी कानूनी मान्यता नहीं

Read Next

महिला पहलवानों के मामले को दबाने में लगी है दिल्ली पुलिस, पूर्व जस्टिस ने कोर्ट के स्टैंड पर भी उठाए सवाल