एडीसीपी ट्रैफिक द्वारा शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को लेकर ट्रैफिक अधिकारियों के साथ कि गई विशेष बैठक

अखंड समाचार, जालंधर (आर भल्ला): जालंधर में वाहनों की दिन प्रतिदिन बढ़ रही संख्या से आम लोगों को शहर में ट्रैफिक को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जालंधर ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक समस्या को सचारू ढंग से चलाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है, जिससे आम लोगों को काफी हद तक राहत मिली चुकी है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल जालंधर के दिशा-निर्देशों अनुसार कंवलप्रीत सिंह चाहल एडीसीपी ट्रैफिक द्वारा ट्रैफिक स्टाफ में तैनात एनजीओ के साथ एक विशेष बैठक की गई, जिसका मुख्य तौर पर उद्देश्य शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना है। बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं चौकों या सड़को पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को टोइंग करने एवं अत्यधिक चालान करने तथा पटाखे चलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिलों का तत्काल चालान कर उस पर रोक लगाने तथा ड्यूटी के दौरान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस स्थिति को देखते हुए भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित करने को कहा है । इसी के साथ एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने शहरवासियों से सहयोग देने की अपील की है। इस अवसर पर एसआई सतनाम सिंह, एसआई मनजीत सिंह , अमित ठाकुर सहित अन्य ट्रैफिक कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Vinkmag ad

Read Previous

महिला पहलवानों के मामले को दबाने में लगी है दिल्ली पुलिस, पूर्व जस्टिस ने कोर्ट के स्टैंड पर भी उठाए सवाल

Read Next

“आप” की सरकार आपके “द्वार” के तहत विधायक रमन अरोड़ा व इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन जगतार सिंह संघेरा पहुँचे सूर्या इंक्लेव